
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने राज्य के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूलों सहित सभी स्कूलों में 24 मई से 23 जून तक गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। 1 महीने के लिए अब पंजाब के सभी स्कूल बंद रहेंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सभी शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों के लिए पहले ही बंद कर दिये गए है और अब एक महीने के लिए स्कूल अध्यापकों व अन्य स्टाफ को भी छुट्टियां कर दी गई हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने लोगों की सुरक्षा को पहल देते हुए लगातार सावधानियां बरती हैं। इसी तरह विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाने के साथ साथ सरकार ने स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए सख्त मेहनत की है। इसी के साथ कैबिनेट मंत्री ने अध्यापकों से अपील की है कि वो छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों से जुड़ें रहें और विद्यार्थियों के माता-पिता को कोरोना वायरस को रोकने के लिए सुरक्षित प्रोटोकॉल के बारे में जागरुक करते रहें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











