जालंधर (प्रदीप वर्मा)- Action of Municipal Corporation Jalandhar : नगर निगम की टीम ने देर रात अवैध रूप से बनाए गए कॉमर्शियल दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 13 दुकानों को सील कर दिया। ये कार्रवाई जालंधर के बस्ती बावा खेल में नगर निगम के बिल्डिंग विभाग द्वारा की गई। अवैध रूप से बनाए गए उक्त कॉमर्शियल प्रॉपटी को गलत ढंग से बनाया गया और उसकी किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। जिसे देर रात नगर निगम की बिल्डिंग विभाग की टीम ने पुलिस सुरक्षा के बीच कार्रवाई कर दी। ये कार्रवाई नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के कहने पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ द्वारा की गई।
कार्रवाई के लिए एटीसी शर्मा के साथ साथ इंस्पेक्टर अजय, मोहित, नमन, राजू, मोहिन्दर और सचिन पहुंचे थे। बताया जाता है कि कमल विहार में जिस कॉलोनी में अवैध निर्माण किया जा रहा है वह भी अवैध है। इसके अलावा पन्नू विहार की कॉलोनी का भी सीएलयू नहीं कराया गया है।
Action of Municipal Corporation Jalandhar : नगर निगम ने इन सभी को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। बता दें कि अवैध रूप से बनाई गई दुकानों का नगर निगम के पास भी कोई रिकॉर्ड नहीं दिया गया था। नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन द्वारा की गई सख्ती के बाद ये कार्रवाई अमल में लाई गई। वहीं, मेजर एंक्लेव एक्सटेंशन में भी अवैध निर्माण की खबर है। बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वाले वेस्ट हलके के एक बड़े कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी भी नगर निगम ने कर ली है।
ये कॉलोनाइजर एक दौर में कांग्रेसियों का करीबी बताया जा रहा है। वहीं, अकाली दल से भी अप्रत्यक्ष तौर पर उसका नाता रहा है। इसके अलावा नागरा में भ अक्षर से शुरू होने वाले नाम के एक कॉलोनाइजर की भी कथित रूप से मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। नगर निगम उसकी अवैध कॉलोनी में भी बुलडोजर चलाने जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------