लांबड़ा (वीकेंड रिपोर्ट) : लांबड़ा के पास स्थित डी-एडिक्शन सेंटर पावरकाॅम के ट्रांसफार्मर से डायरेक्ट कुंडी डालकर बिजली चोरी करते पकड़े गए। कुंडी डालकर बिल्डिंग में 8 एसी चल रहे थे। बिजली चोरी करने के मामले में डी-एडिक्शन सेंटर को 8 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। रेड एडिशनल एसई इंफोर्समेंट नंबर-1 के अधिकारी ने की। सेंटर की पूरी बिजली कुंडी डालकर ही चलाई जाती थी।
इंफोर्समेंट विंग के डिप्टी चीफ इंजीनियर रजत शर्मा ने बताया कि सेंटर के मालिक ने 20 किलोवाट का लोड सेंक्शन करवाया हुआ था और बिल्डिंग में 8 एसी चल रहे थे। धारा 135 और इंडियन इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह कई इलाकों से शक के आधार पर कई मीटर उतरवाकर लैब में भिजवाए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------