जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): जालन्धर की ट्रैवल एजैंटी सबसे बदनाम है इसकी वजह यहां आए दिन लोगों को विदेश भेजने के सपने दिखाकर लाखों की ठगियों के किस्से हैं जिसमें बाद में पुलिस बस आरोपियों खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तक ही सीमित रहती है। पीपीआर माल में स्थित एटूजैड डेस्टिनेशन सॉल्यूशन के मालिकों के खिलाफ थाना 7 की पुलिस ने दूसरी एफआईआर दर्ज की है। जिसमें 21 युवक सामने आए हैं जिनको 40 हजार के वर्क परमिट पर फिजी भेजने का झांसा दिया गया। उन्हें कहा गया कि वेतन के तौर पर उन्हें 1100 फिजी डॉलर मिलेंगे। युवकों से पैसे बटोरने के बाद ट्रैवल एजेंट दफ्तर को ताला लगाकर भाग निकले।
एटूजैड डेस्टिनेशन सॉल्यूशन ट्रैवल एजैंसी चला रहे पलविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सिमरनजीत कौर व नीरज के खिलाफ दूसरा केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की मानें तो ठगे गए लोगों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है। पुलिस के पास शिकायतें आ रही हैं, उस हिसाब से ट्रैवल एजेंसी चलाने वालों के खिलाफ ठगी व ट्रैवल एक्ट के तहत केस दर्ज किए जा रहे हैं।
ठगी का शिकार हुए कुलदीप सिंह, अमरजीत सिंह, अवतार सिंह ने बताया कि उनके जैसे करीब 21 युवा गरीब घरों से हैं। वह मेहनत-मजदूरी कर अपना घर चला रहे थे। उनके पासपोर्ट बने हुए थे। इसी दौरान उन्होंने एटूजैड डेस्टिनेशन सॉल्यूशन का विज्ञापन देखा। जिसमें सिर्फ 40 हजार में फिजी के वर्क परमिट व 1100 फिजी डॉलर वेतन लिखा था। इसमें कहा गया कि युवकों को किसी तरह का कोई एडवांस नहीं देना होगा। फिजी जाकर उन्हें मीट पैकिंग, कार वॉशिंग, कुक, हेल्पर व रेस्टोरेंट वेटर जैसे काम करने होंगे। यह विज्ञापन देख वो इनके झांसे में आ गए और पैसे देने के बाद ठगे गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------