जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : नारी शिक्षा एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में एचएमवी कॉलीजिएट सीनियर सैकेंडरी स्कूल सदैव अग्रणी रहा है। प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एचएमवी कॉलीजिएट स्कूल टॉपर्स को बहुत सारी स्कालरशिप दे रहा है। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में 96% या उससे अधिक अंक लेने वाली छात्राओं को टोटल फ्रीशिप दी जाएगी। 93% से 95% अंक लेने वाली छात्राओं को 10,000/- रुपए की स्कालरशिप दी जाएगी। 90% से 92.9% अंक लेने वाली छात्रा को 8,000/- रुपए की स्कालरशिप तथा 85% से 89% अंक लेने वाली छात्रा को 5000/- रुपए की स्कालरशिप दी जाएगी।
महात्मा आनंद स्वामी शिक्षित बेटी मिशन के अन्तर्गत फादरलैस छात्रा को 5000/- रुपए तथा पेरेंटलैस छात्रा को 7000/- रुपए की स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। एचएमवी प्रोवाइड विंग्स मिशन के अन्तर्गत डिफ्रेंटली एबल्ड छात्राओं को 50% छूट दी जाएगी। महात्मा हंसराज बेटी पढ़ाओ मिशन के अन्तर्गत सिंगल गर्ल चाइल्ड को 5000/- रुपए की छूट दी जाएगी। महर्षि दयानंद उन्नत बेटी मिशन के अन्तर्गत गरीबी के आधार पर 3000/- रुपए की छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सिस्टर कन्सेशन भी दिया जा रहा है।
स्कूल कोआर्डिनेटर मीनाक्षी स्याल ने कहा कि छात्राएं दोहरा लाभ उठा सकती हैं। मेरिट स्कालरशिप के साथ-साथ इन विभिन्न वर्गों की स्कालरशिप भी ले सकती हैं। किसी भी स्कूल के टॉपर को 2000/- रुपए की छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त एचएमवी द्वारा कई गैर-सरकारी स्कालरशिप भी प्रदान की जा रही है। जरूरतमंद व मेरिट होल्डर छात्राओं को फ्री स्कूल पुस्तकें भी दी जाती हैं। फीस स्ट्रक्चर साधारण हैं। संस्थान का उद्देश्य विश्व श्रेणी के छात्र उत्पन्न करना तथा उनमें नैतिक मूल्यों, शिक्षा वकला का प्रसार करना है। स्कूल मूल रूप से छात्राओं को नैतिक व सांस्कृतिक मूल्यों में बांधते हुए आधुनिक शिक्षा देने की ओर अग्रसर है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------