जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है शुक्रवार को 20 लोगों के पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को जिले में 54 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 826 हो गई है। इनमे से 14 मरीज शहर के एक ही इलाके फतेहपुर इलाके से हैं। इसके अलावा दादा कॉलोनी, एकता नगर, सिद्ध मोहल्ला, रोज पार्क, मकसूदा, आबाद पूरा, गोल्डन एवेन्यू, अमर नगर, कोर्ट पक्षियां, छोटा अली मौहल्ला व राज नगर आदि इलाकों से संबंधित मरीज शमिल हैं।
पुलिस कमिश्नर ऑफिस में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सब में एक मुलाजिम पुलिस कमिश्नर ऑफिस से भी संबंधित है जिसके बाद पुलीस कमिश्नर ऑफिस में भी दहशक का माहौल बना हुआ है। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो यह कर्मचारी कमिश्नर ऑफिस की पीए ब्रांच से संबंधित है और इसका पुलिस के हर बड़े छोटे अधिकारी व कर्मचारी से संपर्क है जिस कारण पूरे ऑफिस को सैनीटाईज करवाया गया है और फिलहाल अहतियातन सभी का कमिश्नर ऑफिस में आना जाना बंद कर दिया गया है।