जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने के बाद अब सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों 3 जोन रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बांटने का फैसला किया है। हालांकि पंजाब सरकार ने अभी तक ऐसे क्षेत्रों की घोषणा नहीं की है, लेकिन अगर राज्य सरकार केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक वर्गीकरण को फॉलो करती है तो सूबे के 4 जिले रेड, 13 ऑरेंज और 5 ग्रीन जोन में आएंगे। जोन के हिसाब से ही पाबंदियां जारी रहेंगी। केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक रेड जोन में वो जिले हैं, जिनमें 15 से ज्यादा केस पॉजिटिव हैं। 15 से कम केस वाले जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है, वहीं ग्रीन जोन में वो जिले शामिल हैं, जहां अभी तक एक भी केस सामने नहीं आया है।
सूबे के 17 जिलों में इस समय कोरोना के पॉजिटिव केस हैं। 4 जिलों जालंधर, मोहाली, नवांशहर और पठानकोट में 15 से ज्यादा केस हैं। हालांकि, नवांशहर में कुल 19 में से 13 मरीज ठीक हो चुके हैं।
सेहत विभाग ने राज्य के 9 जिलों में कुल 17 हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं। सभी जिलों में उन प्रमुख इलाकों को चिह्नित किया है, जहां कोरोना के 2 या अधिक केस आए हैं। मोहाली का जवाहरपुर गांव 38 मामलों के साथ सबसे ऊपर है। सेहत विभाग सभी हॉट स्पॉट इलाकों में बड़े पैमाने पर आरटी-पीसीआर और रैपिड किट के साथ परीक्षण अभियान शुरू करेगा। संबंधित इलाकों में उन सभी लोगों की भी जांच की जाएगी, जिनमें फिलहाल महामारी के लक्षण नहीं मिले हैं।
ये हैं 9 जिलों के 17 हॉट स्पॉट
मोहाली: जवाहरपुर गांव, फेज-3ए, फेज-5, फेस-9, सेक्टर-69 और सेक्टर-91
नवांशहर: गांव पठलावा व सुज्जों
पठानकोट: सुजानपुर
जालंधर: गांव विरकां और निजात्म नगर
अमृतसर: डायमंड एस्टेट कॉलोनी, उधम सिंह नगर
होशियारपुर: मोरांवाली
मानसा: बुढलाडा
लुधियाना: अमरपुरा
रोपड़: चतामली गांव
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------