जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): अलग-अलग शहरों के करीब 300 लोग विदेश जाने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गए हैं। इसका पता उन्हें तब चला जब वे प्लेन की टिकट के बारे में पता करने पीपीआर मॉल स्थित ट्रैवल एजेंट के दफ्तर में पहुंचे। वहां उन्हें ताला लगा मिला। इसके बाद लोगों ने ट्रैवल एजेंट के दफ्तर पर हंगामा कर दिया। विरोध प्रदर्शन करने वालों ने बाद में शिवसेना समाजवादी के प्रधान नरिंदर थापर के साथ मिलकर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को ट्रैवल एजेंट के खिलाफ शिकायत भी दी।
हर एक व्यक्ति से 40 हजार से लेकर 5 लाख रुपये लिए
नरिंदर थापर ने आरोप लगाया कि पीपीआर मॉल में काम करने वाले एक ट्रैवल एजेंट ने लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगा है। उसने लोगों से 40 हजार से लेकर 5 लाख तक की राशि ले ली। अब वह ना तो उनके पैसे लौटा रहा है और ना ही उन्हें विदेश भेज रहा है।
300 से ज्यादा लोगों से ठगी
होशियारपुर के टांडा निवासी पवन कुमार, नकोदर के किरण कुमार ने बताया कि उनको फिजी भेजने के लिए एजेंट ने उनसे हजारों रुपये ले लिए। सोमवार को जब टिकट का पता करने पहुंचे तो दफ्तर को ताले लगे हुए थे। वहां पर और लोग भी थे जिनका कहना था कि उनसे भी पैसे लिए गए हैं। बाद में पता चला कि 300 से ज्यादा लोगों से पैसे लिए और उनको ठग लिया। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से इंसाफ की गुहार लगाई है।