जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पुलिस की सख्ती के बीच प्रताप बाग जैसे रिहायश वाले इलाके में पटाखों को स्टोर किया गया था। सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर पटाखों को जब्त कर लिया है। जबकि गोदाम मालिक गुरदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जानकारी के मुताबिक जालंधर के प्रताप बाग में अवैध तरीके से हरदीप सिंह द्वारा पटाखे स्टोर किये गए थे। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी और भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए। पुलिस के मुताबिक यहां अवैध रूप से पटाखों को जमा किया गया था।
आपको बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से शहर में वलर्टन पार्क के अलावा पटाखा की बिक्री पर रोक लगाई गई है। जिसके बावजूद गुरदीप सिंह ने प्रताप बाग में पटाखों को जमा किया गया। हैरानी की बात तो यह है कि गुरदीप सिंह का लाईसैंस पिछले साल ही प्रशासन ने रद्द कर दिया था। पुलिस थाना 3 केे प्रभारी मुकेश कुमार और उनकी टीम ने रेड कर लाखों के पटाखों को जब्त कर गुरदीप सिंह को हिरासत में ले लिया है। गुरदीप सिंह कुछ साल पहले सैंट्रल टाऊन मे हुए ब्लास्ट से पहली बार सुर्खियों में आया था।
पिछले साल धमाके में हुई थी मौत
यहां वह अपने रियाजपुरा वाले मकान में अवैध तरीके से पटाखे तैयार करता था जिसमे एक लड़की और लड़के मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा चाईनीज डोर बनाने के सिलसिले में भी पुलिस ने खजान सिंह एंड सन्स के मालिक गुरदीप सिंह उर्फ गोरा की फैक्टरी पर रेड कर चाईनीज डोर का जखीरा बरामद किया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------