वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)– US Presidential Election… अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दिशा तय करने में सबसे अहम माने जा रहे स्विंग स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप ने दबदबा दिखाया है। नॉर्थ कैरोलाइना के बाद ट्रंप ने जॉर्जिया में बाजी मार ली। इस राज्य के 16 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में चले गए। फिलहाल जहां डोनाल्ड ट्रंप 246 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के साथ बहुमत के आंकड़े 270 के और करीब पहुंच गए हैं। वहीं, कमला हैरिस 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुकी हैं।
US Presidential Election… अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं। हालांकि, वाइट हाउस की दौड़ में कौन जीतेगा यह तस्वीर उन सात राज्यों के नतीजों से तय होगा, जिन्हें ‘स्विंग राज्य’ माना जाता है। पेन्सिलवेनिया तथा कई अन्य राज्यों में मतों की गिनती भी जारी है। ट्रंप ने पहले स्विंग स्टेट्स नार्थ कैरोलिना को जीत लिया है। नवीनतम मतगणना के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 230 निर्वाचक मंडल वोट जबकि हैरिस ने 187 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------