वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- US presidential election today… अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान है। इस बार मुकाबला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है। डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस अपने समर्थकों को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वोटिंग बेशक पांच नवंबर को होगी लेकिन नतीजों की घोषणा में कई दिन लग सकते हैं. नया राष्ट्रपति जनवरी 2025 में पद की शपथ लेगा।
US presidential election today… मतदान से पहले कुछ घंटों तक दोनों मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने की भरसक कोशिश करते दिखाई दिए। ट्रंप ने आगाह किया है कि हैरिस जीतीं तो तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा है जिसमें दुनिया नष्ट हो जाएगी। कमला हैरिस जीतती हैं तो वह भारतीय मूल के लोगों के लिए गर्व का बड़ा विषय होने के साथ ही इतिहास बदलने वाला जनादेश होगा। करीब 235 वर्षों राष्ट्रपति चुनावों के इतिहास में पहला मौका होगा जब कोई महिला अमेरिका की राष्ट्रपति बनेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------