हांगकांग (वीकैंड रिपोर्ट): भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और इस बीच खबर है कि इस वायरस ने इंसानों के बाद जनवरों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। खबर है कि हांगकांग में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला के पालतू कुत्ते के भी इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इंसान से जानवर में इस वायरस के संक्रमण का यह संभवत: पहला मामला है।
यह कुत्ता 60 वर्षीय महिला मरीज का पामेरियन पपी है। कुत्ते के आंशिक रूप से कोरोना वायरस से पीडि़त होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद कुत्ते को शुक्रवार से पशु केंद्र में पृथक रखा गया था। इसके बाद से इंसानों से जानवरों में बीमारी के फैलने को लेकर एक्सपट्र्स ने चिंता जताई है। हांगकांग के कृषि, मत्स्य संरक्षण विभाग (एएफसीडी) ने कहा है कि कुत्ते की नाक और मुंह के सैंपल्स जांच की और वह कोरोना वायरस से पीडि़त मिला। एएफसीडी ने कहा कि विश्वविद्यालयों और पशु स्वास्थ्य विश्व संगठन के विशेषज्ञ कुत्ते में कोरोना वायरस की पुष्टि को लेकर एकमत हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------