अंटार्कटिका (वीकैंड रिपोर्ट) : Sun Will Not Rise : अंटार्कटिका में अब करीब 6 महीने तक अंधेरा रहने वाला है। इस दौरान करीब 12 साइंटिस्ट यूरोप के कॉन्कॉर्डिया रिसर्च स्टेशन रहेंगे। इनके साथ एक्सप्लोरर और स्टाफ के लोग भी रुकेंगे जहां 6 महीने तक कोई सूरज नहीं देख पाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां सूर्यास्त हो चुका है और अगले 6 महीने यहां पर रात रहने वाली है। दुनिया में हर जगह सूरज उगेगा लेकिन अंटार्कटिका की इस जगह पर 6 महीने तक अंधेरा का ही कब्जा रहने वाला है और यहां बेपनाह सर्दी शुरू होने वाली है।
ये 4 महीने अंटार्कटिका दुनिया से अलग हो जाता है, चलिए बताते हैं कुछ दिलचस्प बातें। मई के महीने में जहां उत्तर भारत के लोग पसीने से डूबे रहते हैं उसी महीने अंटार्कटिका के लोगों को सर्दी गुदगुदाने पहुंच गई है। अंटार्कटिका में इस साल का ये आखिरी सूर्यास्त दिखाई दिया क्योंकि अब यहां कई महीने अंधेरा रहेगा और कॉन्कॉर्डिया रिसर्च स्टेशन के आसपास का तापमान माइनस 80 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा।
Sun Will Not Rise : 6 महीने तक यहां कोई बाहर नहीं निकलेगा और ना ही कोई बाहर का वहां जाएगा। खाने-पीने का सामान भी नहीं जाएगा, जो कुछ भी होगा उसी में ये लोग अपनी जिंदगी बिताने वाले हैं। सर्दियों बढ़ने के बाद ऊंचाई और ठंड के कारण लोगों के दिमाग में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है जिसे क्रोनिक हाइपोबेरिक हाइपोक्सिया कहा जाता है। ESA के डॉक्टर जो रिसर्च स्टेशन में सबका ख्याल रखने वाले हैं उनके मुताबिक, असली मिशन अब शुरू होगा जहां अगले 5 से 6 महीने दुनिया से अलग रहकर उन्हें बहुत कुछ प्रूफ करना होगा। आपको रिसर्च के नाम पर पूरी दुनिया से अलग रहने का चैलेंज बहुत मुश्किलों से उठाना होता है लेकिन यही उनकी परीक्षा का समय होता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------