
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Bus Accident : दक्षिण अफ्रीका में बस खाई में गिर जाने से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई और एक आठ साल की बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बस बोत्सवाना से मोरिया जा रही थी, जो उत्तरी लिम्पोपो प्रांत का एक शहर है। यहां पर लोकप्रिय ईस्टर त्योहार मनाया जाता है, इस वर्ष ईस्टर रविवार 31 मार्च को है। अधिकारियों ने कहा कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था। जोहान्सबर्ग से 300 किलोमीटर उत्तर में ममातलाकला के पास एक पहाड़ी इलाके में बने पुल पर बैरियर तोड़ते हुए बस 164 फीट नीचे खाई में गिर गई। बस के नीचे गिरने पर उसमें आग लग गई।
Bus Accident : बस में कुल 46 लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और बचाव अभियान शुरु किया गया। एक महिला को एयरलिफ्ट किए जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। सुरक्षा विभाग ने एक बयान में कहा, ‘कुछ शव इतने अधिक जल गए हैं कि पहचान नहीं हो पा रही है। विभाग ने कहा कि कई लोग बस में फंस गए थे, जबकि कुछ लोग चट्टान पर इधर-उधर विखर गए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




