पाकिस्तान (वीकैंड रिपोर्ट) : PCB New Chairman : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रमीज राजा को अक्ष्यक्ष पद से हटाकर अपना नया चेयरमैन नजम सेठी को बना दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नजम सेठी के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें पीसीबी की कमान सौंपी है।
यह भी पढ़ें : Nepal Election : नेपाल के PM देउबा नेपाली कांग्रेस संसदीय दल के नेता चुने गए
PCB New Chairman : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नजम सेठी को नया पीसीबी चीफ बनाए जाने पर अपनी सहमति दे दी है। अब इस फैसले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से छुट्टी हो गई है। रमीज राजा को पाकिस्तान के इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार के बाद हटाया गया है। नजम इससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं। उन्होंने साल 2018 में इस पद को छोड़ा था पर अब इस पद पर उनकी फिर से वापसी हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------