इस्लामाबाद (वीकैंड रिपोर्ट): पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से खस्ता हाल होती जा रही है। महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है और लोग खाने-पीने की जरूरी चीजों के लिए भी तरस रहे हैं। इस बीच पाकिस्तानी सेना ने बड़ा कदम उठाते हुए अगले वित्तीय वर्ष के लिए अपने रक्षा बजट को कम करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया कि सेना अगले वित्तीय वर्ष के लिए स्वेच्छा से अपने रक्षा बजट को कम कर रही है। मगर, इसे सुरक्षा की कीमत पर नहीं किया जा रहा है। बताते चलें कि सेना ने बजट में 10 फीसद की कटौती की है। कहा जा रहा है कि कटौती से बचने वाले पैसों को बलूचिस्तान के विकास पर खर्च किया जाएगा। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भी सेना के इस कदम का स्वागत करते हुए सेना की पीठ थपथपा दी और खुद को महान देश बताने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सामने कई सुरक्षा चुनौतियां होने के बावजूद पाकिस्तानी सेना का यह एक महान कदम है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------