नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)-Corona Cases may Increase : कोरोना के नए वैरिएंट ने चीन समेत कई देशों को परेशान कर रखा है। इसी बीच भारत में भी जनवरी से कोरोना केस बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि देशभर के अस्पतालों में माक ड्रिल चलाकर तैयारियों को जांचा गया है। चीन में एक तरफ हर दिन लाखों कोरोना केस मिल रहे हैं तो हजारों लोगों की मौतों की भी खबरें आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : Corona in China : चीन में कोरोना से हालात विस्फोटक, 1 दिन में 10 लाख नए मामले आए
Corona Cases may Increase : यही नहीं ऐसे तबाही के आलम के बाद भी चीन लगातार बंदिशों को कम कर रहा है। उसने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए क्वारेंटाइन की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। इसके अलावा अपनी जीरो कोविड पॉलिसी में भी उसने ढील दे दी है, जिसका करीब ढाई साल से सख्ती के साथ पालन हो रहा था। चीन की इस बेपरवाही ने अब दूसरे देशों को टेंशन में डाल दिया है। यही वजह है कि भारत से लेकर अमेरिका तक अलर्ट हो गए हैं और पाबंदियों की तैयारियां की जा रही हैं।