International Desk (वीकैंड रिपोर्ट) Mexico election campaign(Breaking): इस वक्त की बड़ी खबर सामने आरही है मेक्सिको सैन पेड्रो गार्ज़ा गार्सिया से। जहा पर एक बड़ा हादसा हुआ है। बता दे की मेक्सिको राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज मेनेज के लिए एक अभियान कार्यक्रम हो रहा था। जहा पर एक मच की सरंचना अचानक गिर गई जिसके चलते 5 लोंगो की मौत और 50 अन्य घायल हो गए हैं।
At least 5 people killed and 50 injured after stage collapsed during rally in support of Mexican presidential candidate Jorge Alvarez Maynez in Nuevo Leon state in northern Mexico https://t.co/zu3oLxSnh3 pic.twitter.com/5ksnC22RLx
— Anadolu English (@anadoluagency) May 23, 2024
🇲🇽 STAGE COLLAPSES AT PRESIDENT MÁYNEZ POLITICAL EVENT – 4 DEADpic.twitter.com/HReoVnZtpp pic.twitter.com/hpxHmFmYfI
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) May 23, 2024
मेक्सिको राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर ने कहा की यह हादसा मेक्सिको सैन पेड्रो गार्ज़ा गार्सिया में तेज हवा चलने की वजह से हुआ हैं। मेनेज ने कहा की वह स्टेजे पर भाषण दे रहे थे और अचानक ही हवा की वजह से स्टेज के एक हिस्सा गिरने से मै भी घायल हो गया जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया , घायल हुए दर्जनों लोगों का इलाज़ चल रहा हैं।
🇲🇽 DEATH TOLL RISES TO 9 IN PRESIDENTIAL STAGE COLLAPSE
Around 50 people have now been confirmed injured with 9 dead – 8 adults and 1 child – in the campaign event for Jorge Maynez of the Citizens’ Movement party, in San Pedro Garza Garcia, Mexico.
Source: Reuters https://t.co/gfxPSclYUS pic.twitter.com/yH8R1ldsWQ
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) May 23, 2024
मेनेज़ ने कहा “मैं ठीक हूं और जो कुछ हुआ उस पर आगे की कार्रवाई के लिए राज्य के अधिकारियों से संपर्क में हूं। अभी एकमात्र महत्वपूर्ण बात दुर्घटना के पीड़ितों की देखभाल करना है, ”मेनेज़ ने कहा, उन्होंने चुनाव अभियान गतिविधियों को निलंबित कर दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------