
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- International News : अमेरिका में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत गुरुद्वारों में छापेमारी की गई है। ये कार्रवाई होमलैंड सिक्योरिटी के अधिकारी कर रहे हैं। अब गुरुद्वारों में भी अवैध अप्रवासियों की तलाश कर रहे हैं। होमलैंड सिक्योरिटी के अधिकारियों ने न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी के गुरुद्वारों में जाकर अवैध अप्रवासियों की तलाश की।
हालांकि जांच अधिकारियों की इस कार्रवाई ने सिख संगठनों को नाराज कर दिया है और उन्होंने इसे आस्था से खिलवाड़ बताया है। अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के आदेश के बाद अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने तेजी दिखाना शुरू कर दिया है। विभाग के अधिकारियों ने अवैध प्रवासियों की तलाश के लिए न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के गुरुद्वारों का दौरा किया है और लोगों के पहचान पत्र देखे हैं।
कार्यवाहक DHS सचिव बेंजामिन हफमैन ने आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE), सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (CBP) प्रवर्तन को छापेमारी के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




