दुबई (वीकैंड रिपोर्ट)- International News : यहां काम करने वाले तेलंगाना के तीन भारतीय नागरिकों पर एक पाकिस्तानी नागरिक ने तलवार से हमला कर दिया। हमले में 2 भारतीयों की माैत हो गई। यह दर्दनाक घटना 11 अप्रैल को दुबई की एक बेकरी में हुई, जहां तीनों युवक काम करते थे। परिजनों का आरोप है कि हमला एक पाकिस्तानी नागरिक ने किया, जो धार्मिक नारे लगाते हुए बेकरी में घुसा था, उसी दौरान तलवार से हमला कर दिया। तीसरा व्यक्ति, जिसका नाम सागर है, हमले में घायल हो गया और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
International News : उसकी पत्नी भवानी ने निजामाबाद जिले में मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी। हत्याओं पर दुख जताते हुए, केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने कहा कि उन्होंने शवों को भारत लाने में मदद के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है। केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दुबई में तेलंगाना के दो तेलुगु युवाओं, निर्मल जिले के अष्टपु प्रेमसागर और निजामाबाद जिले के श्रीनिवास की नृशंस हत्या से गहरा सदमा लगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------