वॉशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट) : Elon Musk Strange Decision : दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क स्पेसएक्स (SpaceX), टेस्ला (Tesla), और एक्स कॉर्प (X Corp) जैसी कंपनियों के मालिक हैं। मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को करीब 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर एक्स कॉर्प कर दिया। इस अधिग्रहण के बाद एक्स के मैनेजमेंट समेत कई कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई थी। छंटनी के दौरान इन सभी को हर्जाना भी मिला था। हालांकि, अब टेस्ला CEO का कहना है कि इन लोगों को गलती से ज्यादा पैसे चले गए हैं। इन्हें यह वापस करना होगा।
यह भी पढ़ें : Firing in America : जालंधर की 2 बहनों पर अमेरिका में फायरिंग, एक की मौत, आरोपी गिरफ्तार
कंपनी का कहना है कि करेंसी कनवर्जन में गलती के चलते ज्यादा पैसा नौकरी से निकाले गए इन ऑस्ट्रेलियाई एम्प्लॉयीज को चला गया। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, कंपनी ने 6 कर्मचारियों से पैसा वापस मांगा है। साथ ही पैसा वापस न करने की स्थिति में लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी है। हाल ही में एलन मस्क ने टेस्ला में भी बड़े पैमाने पर छंटनी की थी।
यह भी पढ़ें : Toll Free in Punjab : लोगों को बड़ी राहत, पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा कल रहेगा फ्री
Elon Musk Strange Decision :
रिपोर्ट के अनुसार, एक्स कॉर्प के एशिया पैसिफिक एचआर डिपार्टमेंट ने यह ईमेल भेजे हैं। अमेरिकी डॉलर (US Dollars) को ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बदलने के दौरान उनसे चूक हुई है। इसके चलते कर्मचारियों को 1500 से 70 हजार डॉलर तक अतिरिक्त चले गए हैं। यह गलती जनवरी, 2023 में हुई है। इसलिए अगर आप अपनी सुविधानुसार जल्द से जल्द हमें पैसे वापस करते हैं तो हम आपके आभारी होंगे। अब तक किसी कर्मचारी ने पैसा वापस नहीं किया है। यह पेमेंट उन्हें शेयरों के बदले मिला था। ऐसा बताया जा रहा है कि एक्स कॉर्प ने गलती से इन कर्मचारियों को 2.5 गुना पेमेंट किया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------