वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- Elon Musk and Ramaswami are given new responsibilities… अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रम्प सरकार चलाने के लिए अपनी टीम का गठन करने में जुटे हैं। कुछ पदों पर नियुक्तियों के बाद उन्होंने टेस्ला चीफ इलॉन मस्क और भारतवंशी उद्योगपति विवेक रामास्वामी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मस्क और रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) विभाग का नेतृत्व करेंगे। DoGE एक नया विभाग है, जो सरकार को बाहर से सलाह देगा।
डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे लेकर बयान जारी किया है। ट्रंप ने टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिसिंएसी (Department of Government Efficiency) का प्रमुख बनाया है। एलन मस्क भारतीय मूल के अमेरिकी उद्योगपति विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) के साथ ये जिम्मेदारी संभालेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा, ये दो अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अत्यधिक रेग्यूलेशंस को कम करने, फिजूलखर्ची में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन के मार्ग को प्रशस्त करेंगे जो अमेरिका बचाओ आंदोलन के लिए बेहद जरूरी है। एलन मस्क ने अपनी नियुक्ति पर कहा, इससे पूरे सिस्टम और बहुत से लोगों को झटका लगेगा जो सरकारी बर्बादी में शामिल हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------