लरकाना (वीकैंड रिपोर्ट): उत्तरी पाकिस्तान के एक गांव में सैकड़ों लोग कथित तौर पर एचआईवी से पीडि़त हो गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां एक डॉक्टर ने दूषित सिरंज का इस्तेमाल किया है। इस बीमारी की चपेट में ना केवल बड़े बल्कि बच्चे भी आ गए हैं। मामला पाकिस्तान के लरकाना का है। बीते महीने प्रशासन को शहर के बाहरी हिस्से के 18 बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद व्यापक स्तर पर जांच हुई और डॉक्टर की करतूत सामने आई। स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि 400 से अधिक लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से अधिकतर बच्चे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान में ये संख्या और भी बढ़ सकती है। इस गरीब गांव के लोग काफी डरे हुए और गुस्से में हैं। अधिकारियों का कहना है कि ये घटना स्थानीय बाल रोग चिकिस्तकीय की लापरवाही के कारण हुई है। यहां डॉक्टरों का कहना है कि दर्जनों की संख्या में लोग उनके पास इलाज के लिए आ रहे हैं। उनके इलाज के लिए कर्मियों और उपकरणों की भी कमी है। यहां अपने बच्चों को लेकर पहुंच रहे माता-पिता काफी डरे हुए हैं। कई का डर तो हकीकत में भी बदल रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि एक साल के बच्चे भी इस बीमरी की चपेट में आ गए हैं। लोग उस डॉक्टर को काफी भलाबुरा बोल रहे हैं, जिसकी वजह से बच्चों को ये बीमारी हुई है। यहां रहने वाली इमाम जादी के पोते को एचआईवी हो गया है, जिसके बाद वो अपने घर के सभी बच्चों को जांच के लिए लाई हैं। उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। गरीब देश पाकिस्तान में लोग इस बीमारी को लेकर अधिक जागरुक नहीं हैं, साथ ही यहां इसका इलाज भी आासानी से नहीं मिल पाता है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------