
इटली (वीकैंड रिपोर्ट): दुनिया भर में चीन से कोरोना वायरस फैला। उसकी वजह से पूरी दुनिया में लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। लेकिन अब कोरोना का सबसे बड़ा खतरा इटली पर मंडरा रहा है। इटली में इस समय 10,149 लोग वायरस से संक्रमित हैं। यहां 631 लोग मारे गए हैं। यानी चीन के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा संक्रमित और सबसे ज्यादा मौतें। इटली की सड़कें, मॉल, रेस्टोरेंट सब खाली पड़े हैं। इंसानों की जगह कबूतर घूमते दिख रहे हैं।
दुनियाभर में अभी 117,751 लोग संक्रमित हैं। जबकि, इस वायरस से 4292 लोगों की मौत हो चुकी है। यानी कोरोना की वजह से कुल संक्रमित लोगों में से 3.64 फीसदी लोग मारे गए हैं। जबकि, इटली में यह दोगुना है। इटली में 10,149 लोग संक्रमित हैं। जबकि यहां 631 लोगों की मौत हुई है। यानी कुल संक्रमित लोगों में से 6.21 फीसदी लोगों की मौत हुई है। वहीं, चीन में 80,778 लोग संक्रमित हैं। 3158 लोगों की मौत हुई है। यानी कुल संक्रमित लोगों में से 3.90 फीसदी लोगों की मौत हुई है। इटली में कोरोना की वजह से मृत्यु दर चीन से भी करीब दोगुना है। द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक कोरोना से मरने की एक वजह इटली की बुजुर्ग आबादी भी है। इस देश में यूरोप के बाकी देशों की तुलना में बुजुर्ग ज्यादा हैं। यहां की आबादी का 23 फीसदी हिस्सा बुजुर्ग है। इटली में कोरोना से मरने वालों में ज्यादा लोग 80 से 90 साल के बीच हैं। बुजुर्ग लोगों के लिए यह वायरस बेहद खतरनाक साबित हो रहा है क्योंकि इनके शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है।
मिशिगन यूनिवर्सिटी के महामारी विषय के प्रोफेसर ऑब्री गॉर्डन ने कहा कि किसी भी महामारी का ताल्लुक उस देश की आबादी की उम्र से सीधा होता है। जो भी कमजोर होगा वह बीमारी की चपेट में आएगा। इटली के बुजुर्गों में डायबिटीज, कमजोर इम्यून सिस्टम आदि की समस्या बहुत ज्यादा है। इसलिए ये लोग कोरोना वायरस से लड़ नहीं पा रहे हैं। प्रो. ऑब्री गॉर्डन ने बताया कि दूसरा बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि एक छोटे से इलाके में कितने लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। अगर छोटे से इलाके में ज्यादा लोग संक्रमित हो जाते हैं तो चिकित्सा व्यवस्था चरमरा जाती है। वुहान में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का दर 5.8 फीसदी था। जबकि इटली में यह बढ़कर 6.21 फीसदी हो गया है। यह देश एक बड़े खतरे की ओर बढ़ रहा है। तीसरी सबसे बड़ी वजह ये है कि इटली ने कोविड 19 से पीडि़त लोगों की सही संख्या का अनुमान लगाने में देर कर दी। क्योंकि इस देश के बहुत से लोग कोरोनावायरस के बीमार तो हैं लेकिन असर इतना कम है उन्हें पता नहीं चल पा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




