जालंधर (विकैंड रिपोर्ट) : डिजिटल पेमेंट और रिचार्ज एप से जब चाहे जहां चाहे बिल-पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज और शॉपिंग भी कर सकते है। एप्स काफी आकर्षक डील्स और डिस्काउंट भी देते है। मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और बिल पेमेंट्स के लिए मार्केट में मौजूद यूजर्स को अच्छी कैशबैक भी मिल जाती है। आज हम बात करने जा रहे है पेटीएम रिचार्ज एप की।
मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट पर मिलेगा कैशबैक
ग्रॉसरी स्टोर्स से सामान खरीदने, पानी और बिजली का बिल भरने, गैस सिलिंडर बुक करने, मोबाइल और डीटीएच का रिचार्ज करने या ऑनलाइन ऑर्डर के लिए आप पेटीएम वॉलेट का यूज करते हैं। देशभर में पेटीएम सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट ऑप्शन के रूप में उभरा है। वहीं, पेटीएम ने मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए कैशबैक और रिवार्ड्स की घोषणा की है। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर 3 पे 300 कैशबैक ऑफर का ऐलान किया है।
रिचार्ज पर पाएं 1000 रुपये तक का रिवार्ड्स
इस ऑफर के तहत, नए यूजर्स को पहले तीन रिचार्ज पर 100 रुपये तक का निश्चित कैशबैक मिलेगा, जबकि मौजूदा यूजर्स हर रिचार्ज पर 1000 रुपये तक का रिवार्ड्स जीत सकते हैं। ये ऑफर जियो, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, बीएसएनएल और एमटीएनएल के प्रीपेड रिचार्ज और पोस्टपेड के बिल पेमेंट पर लागू होंगे। रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए रिवार्ड्स प्राप्त करने के अलावा यूजर्स कंपनी के रेफरल प्रोग्राम में भाग लेकर अतिरिक्त कैशबैक जीत सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि जब भी कोई यूजर्स पेटीएम पर रिचार्ज शुरू करने के लिए दोस्तों और परिजनों को आमंत्रित करता है, तो दोनों 100 रुपये तक कैशबैक कमा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर पेटीएम, ओला फाइनेंशियल और इंडसइंड बैंक एक न्यू अंब्रेला एंटिटी लाइसेंस के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं।
इससे कंपनियां नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस जैसा एक पेमेंट नेटवर्क बना सकेगी। इस बीच, आरबीआई ने न्यू अंब्रेला एंटिटी के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------