नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Canada Visa for Indians : कनाडा नेअप्रवासियों के लिए एक बड़े तोहफे का ऐलान किया है, जिसका सबसे अधिक फायदा भारतीयों खासकर पंजाबियों को मिलेगा। कनाडा ने अप्रवासियों की वीजा संख्या में एक बड़ी वृद्धि की घोषणा की है, जिसमें 2025 तक प्रति वर्ष पांच लाख लोगों को देश में लाने का लक्ष्य है। आप्रवासन मंत्री सीन फ्रेजर ने मंगलवार को बताया कि नई योजना परिवार के सदस्यों और शरणार्थियों के साथ-साथ आवश्यक कार्य कौशल और अनुभव के साथ अधिक स्थायी निवासियों को स्वीकार करने पर जोर देती है।
यह भी पढ़ें : Burning Punjab by Stubble : जलता पंजाब, सांस लेना मुहाल
विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी ने भी सरकार की इस योजना का स्वागत किया है। आव्रजन मंत्री सीन फ्रेजर ने मंगलवार को नए लक्ष्यों का खुलासा करते हुए कहा कि कनाडा ने देश में प्रवेश करने वाले प्रवासियों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए एक नई योजना जारी की है। कनाडा कामकाजी लोगों की कमी का सामना कर रहा है और उसका मकसद 2025 तक हर साल पांच लाख प्रवासियों को देश में प्रवेश देना है। विपक्षी कंजर्वेटिव दल ने इस योजना को स्वीकार किया है। फ्रेजर ने कहा, ह्यह्य कोई गलती न करें। कनाडा में अधिक लोगों के आने से अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचेगा।
Canada Visa for Indians : नई योजना के तहत 2023 में 4,65,000 लोगों को देश में प्रवेश दिया जाएगा, 2025 में यह बढ़कर पांच लाख हो जाएगा। आव्रजन विभाग के अनुसार, पिछले साल 4,05,000 लोगों को बतौर स्थायी निवासी प्रवेश दिया गया था। इससे विभिन्न क्षेत्रों में खाली पड़े करीब 10 लाख पदों के भरने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा, ह्यह्य कनाडा में लाखों नौकरियां हैं..प्रवासी पहले ही करीब हर क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। हम प्रवासियों को स्वीकार किए बिना अपनी आर्थिक क्षमताओं को बढ़ा नहीं सकते। कनाडा की आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए यह कदम जरूरी है।
हमारा न्यूज़पेपर बुक करवाने के लिए संपर्क करें : 9417313252
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------