इस्लामाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : Blast in Pakistan : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पंजगुर जिले में एक वाहन के पास हुए बम विस्फोट में एक स्थानीय राजनेता, सरकारी अधिकारियों और पुलिस सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। पंजगुर जिले के उपायुक्त अमजद सोमरो ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह घटना देर रात हुई उस समय हुए जब एक शादी समारोह से लौट रहे यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष और अन्य लोगों के वाहन सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें : BJP Statement on Beef seized : नशा तस्करी की तरह गाऊ हत्या व मास की तस्करी रोकने मे पंजाब सरकार फेल-अशोक सरीन हिक्की
Blast in Pakistan : पुलिस ने बताया कि बम को रिमोट कंट्रोल के जरिए विस्फोट किया गया और विस्फोट में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया। किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।