जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : BJP Statement on Beef seized : बीती देर रात जालंधर देहात पुलिस के आदमपुर थाने के अंतर्गत आते धोगड़ी मे शिव सेना व समाजिक कार्यकर्ता रोहित जोशी की शिकायत पर मौके से बिना मलिक की गिरफ़्तारी से सैंकड़ों टन गऊ मास समेत 13 आरोपी पैकिंग करने वाले पकड़े जाने के बाद पंजाब भाजपा के स्पोक्समैन मीडिया पेनलिस्ट व जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने पंजाब सरकार पर की कारगुज़ारी पर तीखा हमला बोल कहा नशा तस्करी की तरह गाऊ हत्या व मास की तस्करी रोकने मे पूरी तरह फेल हो रही पंजाब सरकार की असलियत धोगड़ी घटना मे सामने आ गई है।
सरीन ने कहा कि बेहद दुःख की बात है कि इस अवैध कारोबार की जानकारी समाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस विभाग को देकर पंजाब सरकार का खुफिया विभाग की पोल खोल दी है कि सरकार इतने बढ़े स्तर पर चल रहे गौर-क़ानूनी गतिविधि की रिपोर्ट नही ले सकी। सरीन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करते हुए कहा की इस मामले मे तुरंत ए.डी.जी.पी की सुपरविजन मे जांच टीम गठित की जाये। जो बिजली, ट्रांसपोर्ट, पोल्युशन, इंडस्ट्री विभाग से भी जांच करे कि बिजली कनेक्शन किस तरह की इंडस्ट्री को दिया गया।
BJP Statement on Beef seized : अवैध गौमास कैसे किस-किस ट्रांसपोर्ट के साधनों से लाया और भेजा जा रहा है।वही इस बात की जांच भी हो की गऊ माता को काट कर पैक किया जा रहा गऊ मास कैसे किस तरह तरह हो रहा है और उसका सारा गंद कहा फ़ैका जा रहा है।इसी तरह इंडस्ट्री विभाग समेत सभी विभागों से रिपोर्ट ली जाये कि कब और किस अधिकारी ने किस-किस काम के लिए इंस्पेक्शन की और क्या इंस्पेक्शन की जिनको इस अवैध कारोबार की जानकारी नहीं हुई।