पेशावर (वीकैंड रिपोर्ट) : Blast in Mosque : पाकिस्तान एक बार फिर बम धमाके से दहल गया। ये धमाका पाकिस्तान के पेशावर में हुआ। जिस जगह धमाका हुआ वह पुलिस लाइन के पास एक मस्जिद में हुआ। 29 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। 158 लोगों के घायल होने की खबर है। इसमें से 90 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : Councilor Vicky Kalia Suicide Case : पार्षद विक्की कालिया सुसाइड मामले में भाजपा नेता सहित कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
एक चश्मदीद ने कहा- नमाज के वक्त मस्जिद में 500 से 550 के करीब लोग मौजूद थे। अभी यह साफ नहीं हो सका कि वो पुलिस लाइन्स में पहुंचा कैसे, क्योंकि यहां अंदर जाने के लिए गेट पास दिखाना होता है। पुलिस ने बताया कि मस्जिद ढह चुकी है और माना जा रहा है कि इसके मलबे में कई लोग दबे हैं।
Blast in Mosque : पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान यानी TTP ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि जब ये हमला हुआ तब मस्जिद में नमाज का वक्त था। उस समय 500 से ज्यादा लोग मस्जिद में थे। पुलिस लाइन्स में मौजूद लोगों का कहना है कि ब्लास्ट काफी ताकतवर था और इसकी आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------