ऑस्ट्रेलिया (वीकैंड रिपोर्ट) : Attack on Hindu Temples : ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है। बता दें कि शनिवार को ब्रिस्बेन के मशहूर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने तोड़फोड़ की। मंदिर के अध्यक्ष ने बताया कि सुबह के समय श्रद्धालु मंदिर में पूजा-पाठ के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान उन्होंने देखा कि मंदिर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Sai Sandhya at Jalandhar : 1 अप्रैल को शक्ति नगर में आयोजित की जाएगी विशाल साई संध्या ‘दर्शन ए साई’
Attack on Hindu Temples : हिंदू ह्युमन राइट्स की निदेशक का कहना है कि सिख फॉर जस्टिस की तर्ज पर इस घृणा अपराध को अंजाम दिया गया है। यह ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हिंदुओं को डराने के लिए किया गया है। बता दें कि विदेशी धरती पर हिंदू आस्था पर चोट करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले श्री शिवा विष्णु मंदिर पर भी भारत विरोधी नारे लिख दिए गए थे।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------