नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Air India Flight Case : एयर इंडिया नए पंगे में पड़ गई है। फरवरी में दुबई से दिल्ली की उड़ान के दौरान एयर इंडिया के एक पायलट ने कथित तौर पर महिला मित्र को कॉकपिट में प्रवेश करने की अनुमति दी थी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए बताया, “यह अधिनियम विमानन नियामक डीजीसीए सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन है।”
यह भी पढ़ें : Grenade Attack On Army Vehicle : सात आतंकियों ने दागा था सैन्य वाहन पर ग्रेनेड, घायल जवान के खुलासे से सब स्तब्ध
Air India Flight Case : अधिकारी ने कहा कि पायलट ने 27 फरवरी को दुबई से उड़ान भरने के तुरंत बाद अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में प्रवेश करने आमंत्रित किया था, जो उसी विमान में यात्रा कर रही थी। अधिकारी के मुताबिक, करीब तीन घंटे तक महिला कॉकपिट में ही बैठी रही। अधिकारी ने कहा कि पायलट की हरकतें न केवल सुरक्षा का उल्लंघन थीं, बल्कि पागलपन की हद थी, जिसकी वजह से उड़ान और उसके यात्रियों की जान जोखिम में आ सकती थी। अधिकारी ने कहा कि जांच के परिणाम के आधार पर पायलट को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें उसका लाइसेंस निलंबित या रद्द करना शामिल है।