मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : ICICI Bank Data Leak : आईसीआईसीआई बैंक के 35 लाख यूजर्स का डेटा लीक हुआ है। इसमें यूजर्स के क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स, बैंक अकाउंट की जानकारी और दूसरी पर्सनल जानकारियां शामिल हैं। साइबरन्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये ICICI बैंक के सिस्टम की डिटेल्स को गलत तरीके से मैनेज किया जा रहा था। यूजर्स का डेटा क्लाउड में स्टोर था और इसे कोई भी देख सकता था। हालांकि जब इसकी जानकारी CERT-IN को मिली, तो एजेंसी ने अलर्ट जारी किया।
यह भी पढ़ें : Air India Flight Case : पायलट ने फ्लाइट में पार की हदें, काकपिट में बिस्तर लगाकर महिला मित्र को बुलाया
साइबर न्यूज की रिसर्च टीम ने ये पाया कि क्लाउड स्टोरेज में ICICI बैंक का कुछ ऐसा डेटा मौजूद था, जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता था। इसमें यूजर्स का नाम, बर्थ डेट, घर का पता, ईमेल आईडी, बैंक अकाउंट डिटेल, क्रेडिट कार्ड का नंबर, पासपोर्ट, पैन, बैंक की स्टेटमेंट और KYC की डिटेल जैसी सारी सेंसटिव जानकारियां मौजूद थीं. इतना ही इस लीक हुए डेटा में कुछ मौजूदा एम्पलॉयी और जॉब के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट के रिज्यूम भी अपलोड थे।
ICICI Bank Data Leak : ये भी पढ़ें-
करोड़ों का घोटाला करने वालों के पास 1100 रुपये का फोन माफियाओं को क्यों पसंद है फीचर फोन? ICICI बैंक और इसके कस्टमर्स दोनों पर खतरा जाहिर है इस तरह की तमाम जानकारियों की वजह से बैंक के कस्टमर्स को भारी नुकसान पहुंचाना पड़ सकता है। भले ही इस लीक हुआ डेटा को अब हटा लिया गया हो, लेकिन अगर ये डेटा किसी स्कैमर के हाथ लगा होगा तो इसका असर खतरनाक हो सकता है। सीधी सी बात है कि बैंक और दूसरे फाइनेंशियल फर्म हैकर्स के निशाने पर सबसे ज्यादा रहते हैं। ऐसे में इतने बड़े पैमाने पर ICICI बैंक का डेटा लीक होना बड़ी लापरवाही है। इससे बैंक और इसके कस्टमर दोनों के लिए खतरा है।