बैंकाक (वीकैंड रिपोर्ट) : Wife Cheating After Lottery : थाईलैंड के एक आदमी को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने छिपकर 12 मिलियन baht (2.9 करोड़ रुपए) की लॉटरी जीती और फिर दूसरे आदमी से शादी कर ली। अब 47 वर्षीय नारीन अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रहा है। चायफुम के ईसान प्रांत के नारिन ने 20 साल पहले 43 वर्षीय चावीवान से शादी की थी। दोनों के तीन बेटियां भी हैं।
यह भी पढ़ें : American statement on China Russia collaboration : चीन और रूस के करीब आना समझौते वाली शादी की तरहः अमेरिका
Wife Cheating After Lottery : हालांकि, चावीवान ने दावा करते हुए कहा कि लॉटरी जीतने से कई साल पहले उसने नारिन के साथ अपने रिश्ते तोड़ लिए थे और अब एक पुलिस अधिकारी से शादी कर ली। नारिन ने दावा किया कि उन्हें अलग होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक पति नारिन को अपनी पत्नी के लगी 3 करोड़ रुपए की लॉटरी की कानों कान खबर तक नहीं हुई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------