जालंधर ( वीकैंड रिपोर्ट) : ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़ान (Amazon) पर डेली ऐप क्विज़ का नया एडिशन शुरू हो गया है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon आज अपने Quiz में अमेजन पे बैलेंस पर 10,000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है। ये क्विज़ अमेज़ान के मोबाइल ऐप पर मौजूद है। जानकारी के लिए बता दें कि ये डेली क्विज़ हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होती है और रात 12 बजे तक चलती रहती है।
GK पर आधारित होती है क्विज़: क्विज़ में सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं। इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं।क्विज के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं। आज के क्विज के विजेता का नाम 16 मार्च को घोषित किया जाएगा। उसे lucky draw के ज़रिए चुना जाएगा। हम यहां आज के क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं। इसलिए जाइए खेलिए और जीतिए Amazon Pay बैलेंस पर 10,000 रुपये।
सवाल-1) The 2021 Australian Open Men’s Singles final featured players from which countries?
जवाब-1: Russia and Serbia.
सवाल-2) February 29th, 1896 is the birthday of which former Indian Prime Minister who was in office for a bit more than 2 years?
जवाब-2: Morarji Desai.
सवाल- 3) The upcoming Bollywood movie ‘Pathan’ featuring Shahrukh Khan, has an extended cameo from which of these actors?
जवाब-3: Salman khan.
सवाल-4) Which action sport is being performed by the man in this photo?
जवाब-4: Skateboarding.
सवाल-5) The process of adding design to this drink after it has been poured is called what?
जवाब-5: Etching.