कोलकाता (वीकैंड रिपोर्ट)- Teacher Threatened the Student : दक्षिण दिनाजपुर में बच्ची को डांटने पर एक महिला टीचर को विशेष समुदाय के लोगों ने निर्वस्त्र कर पीटा। पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जबकि 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। छात्रा अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित और कक्षा 9 में पढ़ती है। तीन दिन पहले स्कूल में टीचर ने बच्ची को किसी बात पर डांट दिया था। अगले दिन छात्रा के घर वाले अपने कुछ साथियों के साथ स्कूल में घुस गए।
यह भी पढ़ें : Plane Crashed : बड़ा हादसाः दो टुकड़ों में बंट गया विमान, बाल-बाल बची महिला ट्रेनी पायलट
टीचर से अभद्रता की। विरोध करने पर महिला को निर्वस्त्र कर दिया और जमकर पीटा। शिकायत पर एक्शन लिया गया है। रविवार को बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इलाके का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। उन्होंने महिला टीचर के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले को लेकर भाजपा की युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष और वकील तरुणज्योति तिवारी ने ट्वीट किया है।
Teacher Threatened the Student : बताया जा रहा है कि नौवीं कक्षा की छात्रा ने हिजाब पहन रखा था। शिक्षिका ने कथित तौर पर उसे क्लास में नहीं जाने दिया। बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा, ”मैं भी शिक्षक था. कई छात्रों को डांटा भी है। शिक्षिका ने एक छात्रा को डांट दिया तो नतीजा यह हुआ कि उसके परिवार सहित अन्य दो सौ लोगों ने स्कूल पर हमला कर दिया, मुझे आश्चर्य है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई।”