
Sudden floods and cloudbursts (वीकैंड रिपोर्ट): बारिश की वजह से हुए जम्मू-कश्मीर , उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में विनाश का पता लगाने, बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन के कारणों का राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पता लगाया जा रहा है और जम्मू-कश्मीर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर एक व्यापक सर्वेक्षण किया जा रहा है।
The risk of the lake bursting is being ascertained: झील फटने के जोखिम का किया जा रहा पता
आपको बता दें कि इसरो हिमालय का उपग्रह मानचित्रण कर रहा है, इससे आकलन किया जाएगा कि क्या किसी दुर्गम हिमनद झील के फटने का जोखिम है। साथ ही एनडीएमए और जम्मू-कश्मीर एसडीएमए सर्वेक्षण में कई चीजें पता करने की कोशिश की जी रही है, जिनमें हिमालय में जल स्रोत, जमीनी स्थिति, बड़े जल प्रवाह का कारण, कारक और बड़े बुनियादी ढांचे को होने वाले नुकसान और जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए उपचारात्मक उपाय शामिल हैं। आपको बता दें कि ये जानकारी जम्मू-कश्मीर एसडीएमए के सदस्य ओपी मिश्रा ने इकॉनोमिक टाइम्स को दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











