
पटना (वीकैंड रिपोर्ट)- Prashant Kishor will not contest elections : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज बड़ी घोषणा की है। उऩ्होंने घोषणा की है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी ने उसके व्यापक हित में लिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर जन सुराज पार्टी बिहार चुनाव जीतती है, तो इसका राष्ट्रव्यापी असर होगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज सिर्फ सत्ता हासिल करने का आंदोलन नहीं, बल्कि एक वैकल्पिक राजनीति की सोच है।
उन्होंने दावा किया कि बिहार में अगर जन सुराज को 150 से कम सीटें मिलती हैं, तो इसे पराजय माना जाएगा। उन्होने कहा कि हम बदलाव की राजनीति कर रहे हैं, आधा-अधूरा जनादेश हमारे मकसद को कमजोर करेगा। प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि 150 से कम सीटें उनके लिए हार हैं। उन्होंने कहा, “150 से कम सीटें, चाहे 120 या 130 ही क्यों न हों, मेरे लिए हार होगी। अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हमें बिहार को बदलने और इसे देश के 10 सबसे उन्नत राज्यों में शुमार कराने का जनादेश मिलेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











