
कटरा (वीकैंड रिपोर्ट) – Landslide on Vaishno Devi Marg : वैष्णो देवी मार्ग में बाणगंगा के पास भूस्खलन की घटना हुई है। हादसे में कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है। राहत और बचाव का कार्य जारी है, घायलों को कटरा अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। यह हादसा क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण हुआ है। सामने आई जानकारी के अनुसार, कटरा से भवन की ओर जाने वाले पुराने यात्रा मार्ग पर स्थित बाणगंगा क्षेत्र में अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई श्रद्धालु फंस गए और कुछ के घायल होने की सूचना है।
पिट्ठू वाहक, पालकी सेवा प्रदाता, श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और पुलिस कर्मियों सहित बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और चार फंसे हुए तीर्थयात्रियों को बचाकर अस्पताल पहुँचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भूस्खलन के कारण यात्रा मार्ग पर बने आश्रय स्थल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सौभाग्य से, बचाव दल द्वारा समय पर हस्तक्षेप करने से एक बड़ी त्रासदी टल गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




