
कटरा (वीकैंड रिपोर्ट)- Indian Railway : भारतीय रेलवे ने कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 26401) की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी है। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक 190 किमी की दूरी मात्र तीन घंटे में तय करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस (26401) कटरा रेलवे स्टेशन से सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और सुबह 11:20 बजे श्रीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
Indian Railway : वापसी यात्रा में यह श्रीनगर से दोपहर 12:45 बजे निकलेगी और दोपहर 3:55 बजे कटरा पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) चलेगी। ट्रेन का एकमात्र ठहराव बनिहाल रेलवे स्टेशन (BAHL) पर होगा, जहां यह सुबह 9:58 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट रुकने के बाद श्रीनगर के लिए रवाना होगी। वैसे तो ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, लेकिन चिनाब ब्रिज पर ये स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी। सुरक्षा कारणों से इस रूट पर ट्रेनें केवल दिन के समय ही चलेंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




