
तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) (वीकैंड रिपोर्ट)- Donated 300 liters of breast milk in 22 months : 33 वर्षीय सेल्वा बृंदा ने एक अभूतपूर्व कार्य करके सबका दिल जीत लिया है। दो बच्चों की इस माँ ने अप्रैल 2023 से फरवरी 2025 तक, 22 महीनों की अवधि में कुल 300.17 लीटर स्तन दूध दान किया है। यह दूध महात्मा गांधी मेमोरियल सरकारी अस्पताल (एमजीएमजीएच) के दूध बैंक को दान किया गया, जिससे हज़ारों बीमार और समय से पहले जन्मे बच्चों की जान बच गई।
बृंदा की यह यात्रा अप्रैल 2023 में शुरू हुई, जब उनकी बेटी को नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भर्ती कराया गया. वहां उन्होंने देखा कि समयपूर्व शिशुओं को जीवित रखने के लिए डोनर मिल्क कितना जरूरी होता है. जब उनका दूध अपनी बेटी की जरूरत से अधिक होने लगा, तब उन्होंने उसे दान करने का फैसला लिया। बृंदा ने ये दूध महात्मा गांधी मेमोरियल सरकारी अस्पताल (MGMGH) के मिल्क बैंक को दिया। ये अस्पताल तिरुचिरापल्ली में है और यहां का मिल्क बैंक उन नवजातों के लिए दूध इकट्ठा करता है, जिन्हें मां का दूध नहीं मिल पाता।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











