नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : COVID-19 Update in India : देश में Coronavirus के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. पिछले कई दिनों से रोजाना 30 हजार के आसपास आने वाले मामले अब 40 हजार के पार निकल गए हैं. Union Health Ministry की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 44,230 नए COVID-19 केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 555 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक देश में 4,23,217 लोगों की संक्रमण के चलते जान जा चुकी है.
COVID-19 Update in India : Union Health Ministry के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 42,360 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देश में कुल 3,07,43,972 लोग Coronavirus के कहर से निकलने में कामयाब रहे हैं. Recovery Rate 97.38% है. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही है. देश में Active Case वर्तमान में 4,05,155 है, जो कुल मामलों का 1.28% है. Daily Positivity Rate 2.44% है. देश में अब कुल Corona Test बढ़कर 46.46 करोड़ हो गए. देश में अब तक 45.60 करोड़ Vaccines दिए जा चुके हैं. इसमें First and Second Dose दोनों शामिल है. पिछले 24 घंटे में 51,83,180 Dose दी गई हैं.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------