
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – CDS Anil Chauhan Statement : भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने चीन, पाकिस्तान को सीधा मैसेज दिया है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा शांति का समर्थक रहा है, लेकिन ताकत के बिना शांति केवल एक कल्पना बनकर रह जाती है। उन्होंने कहा कि भारत शांति प्रिय राष्ट्र है, लेकिन हमें किसी भी स्थिति में शांतिवादी नहीं समझना चाहिए। शांति बनाए रखने के लिए शक्ति जरूरी है। जैसा कि एक लैटिन कहावत है कि अगर शांति चाहते हो तो युद्ध के लिए तैयार रहो।
जनरल अनिल चौहान ने कहा, “हमने हमेशा एक ही सांस में ‘शस्त्र’ और ‘शास्त्र’ के बारे में बात की है। वे वास्तव में एक ही तलवार के दो ब्लेड हैं।” सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा, “हम जानते हैं कि सैन्य रणनीति और योद्धाओं का संयोजन जीतने के लिए आवश्यक है और इसका सबसे बड़ा और सबसे अच्छा उदाहरण महाभारत और गीता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











