ऊना (वीकैंड रिपोर्ट) : Plantation of Medicinal Plants, संजीवनी परियोजना के तहत जिला ऊना में औषधीय पौधों के रोपण के लिए किसानों के Cluster बनाए जा रहे हैं, जिसकी शुरूआत DC Una Raghav Sharma ने Gram Panchayat Behad Jaswan में Moringa का Plant लगाकर की।
इस अवसर पर DC ने कहा कि विश्व भर में औषधीय पौधों का एक बहुत बड़ा बाजार है तथा बाजार में इनसे तैयार किए उत्पादों की अच्छी कीमत मिलती है। इसीलिए District Una में औषधीय पौधों के रोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के तहत ग्राम पंचायत बेहड़ जसवां में मनरेगा के तहत 85 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। जिनमें 17,400 पौधे मोरिंगा के तथा 68,450 पौधे अश्वगंधा के शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में Gram Panchayat Behad Jaswan के 22 किसानों का चयन किया गया है, जिनकी भूमि पर पौधारोपण होगा। इसके अतिरिक्त जिला में अन्य स्थानों पर भी किसानों के Group बनाकर औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा है। इन पौधों को जंगली जानवर भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं तथा इससे किसान अपने आमदनी बढ़ा सकते हैं।
औषधीय पौधों के लिए उपयुक्त बाजार उपलब्ध करवाने का प्रयास
Raghav Sharma ने कहा कि किसानों को इन औषधीय पौधों के लिए उपयुक्त Market Available करवाने के लिए DRDA के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है, जिसमें Local Women Entrepreneurs Riwa Sood का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह औषधीय पौधों की सफलतापूर्वक खेती जिला ऊना के समस्त किसानों का उत्साहवर्धन करेगी तथा अन्य किसान भी इस ओर आकर्षित होंगे।
Plantation of Medicinal Plants, इससे पहले जिलाधीश ऊना Raghav Sharma ने Riwa Sood का Form भी देखा और इसकी सराहना की। उन्होंने अपने Form में Dragon Fruit, Sarpagandha, Ashwagandha, Parijat सहित अन्य औषधीय पौधे लगाए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ, अमित कुमार शर्मा, PO DRDA संजीव ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी डॉ, राजेश कुमार शर्मा, BDO सुदर्शन सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------