
हिमाचल (वीकेंड रिपोर्ट) : पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों से अब हिमाचल में प्रवेश करना आसान नहीं होगा। पंजीकरण के बाद ही हिमाचल में एंट्री मिल पाएगी। 27 अप्रैल से पंजीकरण व्यवस्था लागू करने के आदेश मंगलवार को जारी किए जा चुके हैं। आदेश जारी करने के बाद ऊना के डिप्टी कमिश्नर राघव शर्मा ने पंजाब से जुड़े मैहतपुर, पंडोगा, पोलियां तथा बाथड़ी में अंतर-राज्यीय प्रतिबंध पर व्यवस्थाओं की जांच करके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
राज्य सरकार द्वारा बिना पंजीकरण जिला ऊना में प्रवेश की आज्ञा नहीं मिलेगी, इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है तथा मजबूत स्टाफ की तैनाती की जा रही है। उन्होंने अंतर-राज्यीय प्रतिबंध पर बिना पंजीकरण पहुंचे व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाने की व्यवस्था बनाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए यह व्यवस्था बनाई जा रही है, ताकि समय पर उनकी कोरोना के टेस्ट करवाए जा सके तथा कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके।
यहाँ करें अप्लाई :- https://covid.hp.gov.in/applications/epass/apply
Himachal-Pradesh-Covid-e-pass
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




