ऊना (वीकैंड रिपोर्ट) : Covid Vaccination, जिला ऊना में 15 to 18 June तक 18 to 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों को प्रतिदिन Covid Vaccine दी जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए CMO ऊना Dr. Raman Kumar Sharma ने कहा कि 15, 16, 17 और 18 June को युवाओं को डोज दी जाएगी, जिसके लिए District Una में हर दिन 26 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक टीकाकरण स्थान पर 100 डोज लगाई जाएंगी। इस प्रकार 18 Plus आयु वर्ग में प्रतिदिन 2600 Covid Vaccine लगाई जाएगी। CMO ने बताया कि अंब block में 5 स्थानों, बंगाणा में तीन स्थानों, बसदेहड़ा ब्लॉक में 6 स्थानों तथा गगरेट व हरोली में 5-5 स्थानों के साथ-साथ ऊना शहर में दो स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे।
Covid Vaccination, Dr. Raman Kumar Sharma ने कहा कि State Government ने इन 4 दिनों में डोज लगाने के लिए Slot Booking के तरीके में भी थोड़ा बदलाव किया है। अब टीकाकरण से एक दिन पहले युवाओं को Online Slot Book करना होगा। Slot Booking दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक होगी। CMO ने कहा कि 18 प्लस वर्ग में Vaccination का लाभ लेने के लिए Online Registration के साथ-साथ स्लॉट बुक करना भी जरूरी है।
स्लॉट की बुकिंग करे ऑनलाइन
स्लॉट की बुकिंग http://selfregistration.cowin.gov.in/ वेबसाइट पर Online की जा सकती है। Covid Vaccination, पंजीकरण व स्लॉट बुक करवाने के बाद लाभार्थी को स्वयं Session बुक करना होगा, जिसके बाद स्थान बुक होने संबंधी सूचना एक SMS के माध्यम से मिलेगी। Vaccination Center पर भी यह SMS दिखाना अनिवार्य है तथा इसके बाद ही लाभार्थी को टीका लगवाया जाएगा। बिना स्लॉट बुक किए किसी भी व्यक्ति को Covid Vaccine नहीं दी जाएगी, ताकि भीड़ को निंयत्रित किया जा सके। सभी Vaccination Centers पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------