ऊना (वीकैंड रिपोर्ट) : Corona-Free District , जिला ऊना के सभी Covid Hospitals में एक भी संक्रमित Treatment के लिए भर्ती नहीं है। यह जानकारी देते हुए DC Una Raghav Sharma ने बताया कि जिला ऊना में Haroli and Palakwah में Covid Hospital बनाए गए हैं तथा दोनों ही Hospital बीते शनिवार से खाली हो गए हैं और यहां पर कोई भी Corona Patient नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे आ गई है और सभी Home Isolation में Health Benefit ले रहे हैं।
टीकाकरण है जरूरी
DC Raghav Sharma ने कहा कि जिला ऊना के लिए यह राहत की बात है, लेकिन अभी भी लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। Covid-19 Virus अभी भी हमारे बीच ही है तथा सभी Precautions का पालन आवश्यक है। विशेषज्ञ Third Wave की भी Warning दे रहे हैं, जो Second Wave जितनी ही Dangerous सिद्ध हो सकती है। ऐसे में सभी Vaccination कराएं तथा दो गज की दूरी के साथ-साथ Public Places पर Mask का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
Corona-Free District , जिलाधीश ने कहा कि कोरोना महामारी की शुरूआत से अब तक जिला ऊना में 13,341 संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 13,002 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए, जबकि 241 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिला में RT-PCR का Positivity Rate 1.52% हो गया है, जबकि रैट की दर 0.94 % है। Raghav Sharma ने कहा कि Third Wave के लिए भी District Administration Una ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला में 3 Oxygen Plants लगाए जा रहे हैं, जिनमें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, मेक शिफ्ट अस्पताल पालकवाह तथा हरोली अस्पताल शामिल हैं। यह सभी Oxygen Plant जल्द ही क्रियाशील होंगे। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में ऑक्सीजन युक्त बैड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------