
धर्मशाला में कॉलेज छात्रा की संदिग्ध मौत पर CPI(M) का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रोफेसर को निलंबित करने के दिए आदेश
धर्मशाला (वीकैंड रिपोर्ट) Collage Student Death : धर्मशाला में एक कॉलेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस मामले में CPI(M) की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रा द्वारा अपने बयान में जिस प्रोफेसर का नाम लिया गया है, उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले की गहन जांच कराई जाएगी।

Collage Student Death in Dharamshala
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, “सरकार इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
घटना के बाद छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों में आक्रोश देखा जा रहा है। प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं।
Photo Credit : ANI
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





