जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Cloudburst near Amarnath Gufa मानसून पूरे देश में चर्म पर है और देशभर में भारी बारिश से होने वाली तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हिमाचल के बाद अब जम्मू-कश्मीर से बुधवार को डराने वाले 3 मंजर सामने आए। जहां बादल फटने से 13 लोगों की मौत हो गई है और 40 लापता हैं। पिछले सात दिनों में बादल फटने और भारी बारिश के बाद लैंड स्लाइड से हुए हादसों में 122 लोगों की जान गई है।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 की मौत
बूधवार को जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ के होंजर डच्चन गांव में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 17 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है पर 30 से 40 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। खराब मौसम की वजह से बचाव के लिए पुलिस और सेना के जवानों को भी मौके पर पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए एयरफोर्स की भी मदद ली जा रही है।
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही
Cloudburst near Amarnath Gufa बुधवार को ही अमरनाथ गुफा के पास शाम को बादल फटा है जिससे भारी तबाही होने की खबर है। यहां बादल फटने से BSF, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कैंपों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि इस दौरान अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है। हालांकि इस साल कोरोना के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है व इस वजह से गुफा के पास आम लोगों की मौजूदगी नहीं थी।
देशभर में मानसून की बारिश के कारण बुरेहाल आम जनता
इस समय देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसून का तीसरा कम दबाव वाला क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा है। इस कारण शनिवार तक उत्तर भारत में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पूरे देश में 27 जुलाई तक कुल 408.5 मिमी मानसूनी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि आमतौर पर 27 जुलाई तक 413.8 मि.मी. हो जाती है। यानी, अब तक मानसून की सिर्फ 1% बारिश कम हुई है। पर देश के कई राज्य व जिला सरकारों के पसीने छूट गए हैं। जिससे ये लगता है कि हमारे देश की सरकारें आपदा प्रबंधन को लेकर गंभीर नहीं हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।
प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने ट्वीट कर कहा की सरकार राहत कार्यों पर पेनी नज़र रखे हुए हैं व प्रभावित इलाकों में हर संभव सहयोग दिया जा रहा है।
Central Government is closely monitoring the situation in the wake of the cloudbursts in Kishtwar and Kargil. All possible assistance is being made available in the affected areas. I pray for everyone’s safety and well-being.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2021
गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर शोकाकुल परिवारों से संवेदना व्यक्त की है
किश्तवार (J&K) में बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के LG और DGP से बात की है। SDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, NDRF भी वहाँ पहुँच रही है। अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) July 28, 2021
इससे पहले 25 जुलाई हिमाचल के किन्नौर में भी लेंड स्लाइडिंग हादसा हुआ था जिसमे 10 लोगों की जान चली गयी थी। देखें विडिओ
https://fb.watch/71jR-a3LSj/
https://fb.watch/71jR-a3LSj/
Also visit for exclusive stories www.weekendreport.in
यह भी पढ़ें : Side Effect of Corona Vaccine : जितनी तेजी से बढ़ता है एंटीबॉडी का लेवल 2 से 3 हफ्ते बाद उतनी ही रफ्तार से घटता भी है, कहीं आपने तो नहीं लगवाई ये वैक्सीन
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------