
मनाली (वीकैंड रिपोर्ट) : Bus Accident in Flood : हिमाचल प्रदेश के मनाली में ब्यास में आई बाढ़ में बही पंजाब रोडवेज की बस के नीचे तीन शव बरामद हुए हैं। मनाली प्रशासन व पुलिस ने शवों को निकालने के लिए चार घंटे अभियान चलाया। बस को मलबे से निकाला जा रहा है। इस बस में सफर कर रहे 9 यात्री अभी लापता हैं। बाढ़ में बहे 40 लोगों के शव अब तक बरामद हो चुके हैं तथा अभी तक 35 से अधिक लोग लापता हैं उनकी भी पुलिस तलाश में जुटी है। यह बस 10 जुलाई को बाढ़ में बह गई थी।
यह भी पढ़ें : Chopper Crashes : वायु सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों समेत पांच लोगों की मौत
Bus Accident in Flood : बता दें, 9 और 10 जुलाई को आई प्रलयकारी बाढ़ में कई वाहन बह गए थे। कई वाहनों का अभी तक सुराग भी नहीं मिल पाया है। इस बाढ़ में पंजाब रोडवेज की बस भी बह गई थी। क्लाथ के समीप यह बस एक बड़े पत्थर में फंसी हुई मिली है। इस बस में अयोध्या के एक ही परिवार के 11 लोग यात्रा कर रहे थे। इनमें से तीन के शव बरामद हो गए हैं। बाकि लोगों के नदी में बहने की आशंका है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











