ऊना (वीकैंड रिपोर्ट) : हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों के लिए अगले वैक्सीनेशन सत्र में आम जनता की सुविधा के लिए राज्य के सभी जिलों में बुकिंग स्लॉट एक ही समय पर खुलेंगे।
इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को लगने वाली वैक्सीन के लिए 24 मई को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र के लिए 22 मई को दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे तक स्लॉट खुलेंगे तथा स्लॉट की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। जबकि 27 मई के वैक्सीनेशन हेतु 25 मई को दोपहर 2.30 से 3 बजे तथा 31 मई को लगने वाली वैक्सीन के लिए 29 मई को दोपहर 2.30 से 3 बजे बुकिंग की जा सकेगी।
राघव शर्मा ने कहा कि 18 प्लस वर्ग में वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ स्लॉट बुक करना भी आवश्यक है। पंजीकरण के साथ-साथ स्लॉट की बुकिंग http://selfregistration.cowin.gov.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा सकती है। पंजीकरण व स्लॉट बुक करवाने के बाद लाभार्थी को स्वयं सैशन बुक करना होगा, जिसके बाद स्थान बुक होने संबंधी सूचना एक एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। वैक्सीनेशन सेंटर पर भी यह एसएमएस दिखाना अनिवार्य है तथा इसके बाद ही लाभार्थी को टीका लगवाया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------